
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। नववर्ष पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रायपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में केटीयू के कुलपति एवं रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे (आईएएस) से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान एलुमनी प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन की वार्षिक रिपोर्ट-2025 सौपी तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर केटीयूजेएम एलुमनी एसोसिएशन के औपचारिक शुभारंभ को लेकर भी चर्चा की गई, जिसे संभावित रूप से 8 फरवरी 2026 (रविवार) को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर में एलुमनी एसोसिएशन कार्यालय हेतु एक कक्ष आवंटित किए जाने तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एलुमनी एसोसिएशन के लिए अनुभाग तैयार किए जाने का अनुरोध करते हुए आवेदन भी सौंपा।इसके पश्चात एलुमनी सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में कुलसचिव सुनील शर्मा, एलुमनी सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मंडावी सहित अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से भी मुलाकात की।एलुमनी प्रतिनिधिमंडल में डॉ. के. एन. किशोर (अध्यक्ष), डॉ. बिचित्रानंद पंडा (महासचिव), विनोद सावंत (कोषाध्यक्ष) तथा सदस्य विक्रम साहू, जयंत रे और तरण मणिकपुरी शामिल थे।
