
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। नववर्ष 2026 के आगमन पर पूरे शहर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। नए साल की खुशियां शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक देर रात तक मनाई जाती रहीं। युवाओं, बच्चों और परिवारों ने अलग-अलग अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया। नववर्ष की पूर्व संध्या से ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में रौनक बढ़ गई थी। युवा वर्ग सड़कों पर घूम-घूमकर नए साल का जश्न मनाता नजर आया। कई स्थानों पर डीजे की धुन पर लोग देर रात तक झूमते-नाचते रहे। जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजे का संकेत दिया, आतिशबाजी और पटाखों की गूंज से पूरा शहर नए साल के रंग में रंग गया।*12 बजे शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला
नववर्ष की शुरुआत होते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से बधाइयों का आदान-प्रदान हुआ। व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नववर्ष संदेशों की बाढ़ आ गई। देर रात तक फोन कॉल और संदेशों के जरिए लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं देते रहे।
घरों में केक काटकर मनाया गया जश्न
नए साल के स्वागत में कई परिवारों ने अपने घरों में छोटे-छोटे आयोजन किए। बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई गईं। कहीं मोमबत्तियां जलाई गईं तो कहीं आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया गया। वहीं होटल और रेस्टोरेंट्स में भी देर रात तक चहल-पहल बनी रही।मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़नववर्ष के पहले दिन लोगों ने धार्मिक आस्था के साथ साल की शुरुआत की। सुबह से ही शहर एवं आसपास के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शंकर मंदिर, महामाया मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।पिकनिक स्पॉट्स रहे गुलजारनववर्ष के अवसर पर शहर के पिकनिक स्पॉट्स और उद्यानों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। परिवार एवं मित्र समूहों ने दिनभर घूम-फिरकर और साथ बैठकर भोजन कर नए साल को यादगार बनाया।
देवांगन समाज ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
नववर्ष के अवसर पर देवांगन समाज के लोगों ने भी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) एवं शिक्षक दुर्गेश देवांगन का जन्मदिन नववर्ष के अवसर पर केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बशीर खा, वार्ड पार्षद रामकिशोर देवांगन नारद, हीरालाल वार्ड के पार्षद निमेश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, जगदीश देवांगन, अजय देवांगन, नानू, धनराज, अमन एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन सहित समाजजन मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में एकता और भाईचारा बना रहे तो हर अवसर और भी यादगार बन जाता है। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में नववर्ष 2026 का स्वागत किया और बेहतर भविष्य की कामना के साथ खुशियां साझा कीं।
