
राजनांदगांव, कुणाल सिंह ठाकुर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पार्रीकला में 5 एकड़ पर अवैध रूप से की जा रही अवैध प्लाटिंग तथा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीनों एवं अन्य संसाधनों की सहायता से उन्हें हटाया। जिसमें खसरा नंबर 361/10 रकबा 0.1983 हेक्टेयर, खसरा नंबर 361/9 रकबा 0.1642 हेक्टेयर, खसरा नंबर 361/12 रकबा 0.2123 हेक्टेयर, खसरा नंबर 361/13 रकबा 0.4081 हेक्टेयर, खसरा नंबर 361/28 रकबा 0.0935 हेक्टेयर, खसरा नंबर 361/14 रकबा 0.1480 हेक्टेयर अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई। जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों और भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
