
महासमुंद,कुणाल सिंह ठाकुर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान भंडारण एवं संग्रहण के विरुद्ध लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दो अलगदृअलग विकासखंडों में कार्रवाई के दौरान कुल 1350 कट्टा धान जप्त किया गया।बसना विकासखंड अंतर्गत बसना एसडीएम हरिशंकर पैकरा के नेतृत्व में ग्राम मोहका में राजस्व एवं संबंधित विभागीय अमले द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान उत्तम कुमार बारीक के पास अवैध रूप से संग्रहित 1000 पैकेट धान पाया गया। मौके पर ही नियमानुसार संबंधित रकबे का समर्पण कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत खड़ा दरहा मुंगासेर क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर शुभम देव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जांच के दौरान लगभग 350 पैकेट अवैध धान जब्त किया गया, जिसे नियमानुसार मंडी के सुपुर्द किया गया।कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर अवैध रूप से धान का संग्रहण, परिवहन अथवा भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
