
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शासन के श्रम, वाणिज्य, उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन आज मुंगेली प्रवास पर रहे। इस दौरान वे देवांगन समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री ने माता परमेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर समाज के सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज एक मेहनती, संस्कारवान और संगठित समाज है, जिसने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने समाज के लोगों से आपसी भाईचारा, एकता और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज के लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने माता परमेश्वरी महोत्सव के बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
देवांगन समाज मुंगेली द्वारा आयोजित यह सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजजन शामिल हो रहे हैं।
10 जनवरी को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
डॉ. शुभम देवांगन के नेतृत्व में गंभीर बीमारियों व नेत्र जांच की निःशुल्क सुविधा। महोत्सव के अंतर्गत धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाजसेवा को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है। इसी क्रम में 10 जनवरी को माता परमेश्वरी महोत्सव परिसर में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन समाज के युवा एवं सेवाभावी चिकित्सक डॉ. शुभम देवांगन के नेतृत्व में किया जाएगा। शिविर में जिला अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। साथ ही गंभीर एवं दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। डॉ. शुभम देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, विशेषकर उन लोगों तक जो आर्थिक कारणों से नियमित इलाज नहीं करा पाते। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को आगे के उपचार के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लगाया गया निःशुल्क शिविर, 40 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ।
महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग, विकासखंड मुंगेली द्वारा भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 40 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, ब्लड ग्रुप जांच सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। जिसमें समाज के एक गंभीर लकवा बीमारी का भी उपचार एवं दवा इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी इलाज कर उन्हें उचित सलाह दिया गया। *ल
समाज सेवा के लिए कोमल देवांगन हुए सम्मानित।
माता परमेश्वरी महोत्सव के तीसरे दिन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा समाज की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन को समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, पूर्व मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, शिक्षक नंदन देवांगन, जीवरखन देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, शिक्षक दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन, दीपचंद देवांगन, जगदीश देवांगन, बलराम देवांगन, भूपेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा छड़ी का किया वितरण।
महोत्सव के चौथे दिन समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंदों को छड़ी का वितरण भी किया गया, जिससे बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को सुविधा मिल सके।
पांचवें दिन श्याम दीवाना ईशु का भव्य जागरण।
महोत्सव के पांचवें दिन शुक्रवार की रात प्रसिद्ध भजन गायक श्याम दीवाना ईशु द्वारा भव्य भाव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।गौरतलब है कि सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतर्गत धार्मिक अनुष्ठान, भव्य आरती, भजन-कीर्तन, कथा वाचन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन न होकर समाज सेवा और जनकल्याण का एक सशक्त माध्यम बन गया है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, अमन देवांगन, बलराम देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, रजत देवांगन, गोलू देवांगन, धनराज देवांगन, नानू देवांगन, भोलू, गज्जू, विकास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
