
रतनपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। रतनपुर में 225 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 45000 रूपये को किया जप्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भा.पु.से. के द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने शराब कोचियों व अन्य नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा नशे के आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने टीम गठित किया गया है
दिनाँक 11.1.2026 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम जाली की रामलल्ली मरकाम अपने घर के आँगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिये रखी है कि सूचना पर उक्त महिला के घर में रेड कार्यवाही कर उक्त महिला के घर के आँगन से 225 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 45000 रूपये को जप्त किया गया तथा करीबन 20/25 डिब्बा पास तालाब किनारे से आरोपी के निशानदेही पर निकाल कर नष्ट किया गया, व करीबन 120 प्लास्टिक के खाली पास डूबने हेतु रखे डिब्बे को नष्ट किया गया। आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि नरेश गर्ग, प्र. आर. बलदेव सिंह, दिनेश कांत, आर. देवानंद, आकाश डोंगरे, म आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।
