
बलरामपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय छात्रावास अधीक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत आम चुनाव के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गायकवाड़ द्वारा 20 दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी।
निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 एवं 28 दिसंबर को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि 29 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी। नाम वापसी के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ उदेश सिंह तोमर, कोरबा में पदस्थ प्रदीप तिवारी तथा सरगुजा में पदस्थ जयप्रकाश नेटी चुनाव मैदान में रहे।
उपाध्यक्ष पद के लिए बस्तर जिले से पल्लव झा एवं खैरागढ़ से शशांक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद हेतु कोरबा से आशीष साहू, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ईश्वर साहू एवं कबीरधाम से अनिल कौशिक, जबकि सचिव पद के लिए सूरजपुर से विनय कुमार टंडन, बेमेतरा से कोमल सिंह तथा कबीरधाम से रामेश्वर शरण साहू उम्मीदवार रहे।
प्रदेशभर के छात्रावास अधीक्षकों द्वारा 10 जनवरी को अपने-अपने जिला मुख्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के दो-दो सदस्यों की उपस्थिति में मतदान किया गया। मतदान पश्चात सीलबंद मतपेटियों को रायपुर स्थित दूधाधारी भवन लाया गया, जहां 11 जनवरी को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के सदस्य संतलाल साहू एवं रामेश्वर कुमार पटेल के पर्यवेक्षण में मतगणना सम्पन्न हुई।
मतगणना परिणाम में प्रदेश अध्यक्ष पद पर उदेश सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप तिवारी को 196 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पल्लव झा, प्रदेश सचिव पद पर विनय कुमार टंडन तथा कोषाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार साहू को विजयी घोषित किया गया।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षकों द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने छात्रावास अधीक्षकों के हित, कल्याण एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
