
गौरेला,पेंड्रा,मरवाही, कुणाल सिंह ठाकुर। थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत जुआ गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस ने छापा कार्रवाई कर 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकद राशि, मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन जप्त किए हैं।प्रकरण में अपराध क्रमांक 0/2026, धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।घटना एवं कार्रवाई का विवरणविश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना मरवाही पुलिस द्वारा दानी कुंडी एवं आसपास क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। मौके पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।मौके से आरोपियों के कब्जे से नकद राशि ₹33,500/-, 06 नग मोटर साइकिल, 11 नग मोबाइल हैंडसेट जप्त किए गए। जप्त की गई संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य ₹4,52,500/- है।आरोपियों का विवरणविकास कुमार पूरी, पिता – रविंद्र कुमार पूरी, उम्र – 34 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, थाना मरवाहीमुकेश कुमार रजक, पिता – नारायण राजा की, उम्र – 33 वर्षनिवासी – ग्राम गनियां, वार्ड नं. 17, थाना मरवाहीराम सिंह, पिता – नका सिंह, उम्र – 51 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, बस स्टैंड के पास, थाना मरवाहीपंकज गुप्ता, पिता – छेदीलाल गुप्ता, उम्र – 29 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 10, थाना मरवाहीरामकुमार, पिता – नानक दास, उम्र – 35 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाहीसंतोष कुमार पाटिल, पिता – रामचरण पाटिल, उम्र – 50 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 18, थाना मरवाहीसरोज कुमार, पिता – राम सिंह, उम्र – 26 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाहीविशाल सिंह, पिता – स्व. बोधन सिंह, उम्र – 42 वर्षनिवासी – करगी कला, वार्ड नं. 5, थाना मरवाहीप्रताप सिंह, पिता – सेवा सिंह, उम्र – 40 वर्षनिवासी – सिमरदारी, वार्ड नं. 20, थाना मरवाहीगुलशेर अली, पिता – शमशेर अली, उम्र – 45 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाहीआकाश गुप्ता, पिता – राम प्रसाद गुप्ता, उम्र – 26 वर्षनिवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाहीजप्त सामग्री का विवरणनगद राशि – ₹33,500/-मोटर साइकिल – 06 नगमोबाइल हैंडसेट – 11 नगकुल जुमला जप्ती – ₹4,52,500/- (रुपये चार लाख बावन हजार पाँच सौ मात्र)वैधानिक कार्रवाईआरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।
