
बीजापुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना भोपालपटनम और फरसेगढ़ के सीमावर्ती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार महिला माओवादियों समेत कुल छह नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और आठ लाख रुपये का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा भी शामिल है।- पुलिस के अनुसार, दिलीप बेड़जा और उसके सशस्त्र दस्ते की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा बटालियन (202, 206, 210) और सीआरपीएफ 214 की संयुक्त टीम ने 17 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान 17 जनवरी की सुबह से 18 जनवरी की शाम तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उनके पास से 2 एके-47, 1 इंसास राइफल, 2 .303 राइफल और 1 कार्बाइन समेत कुल छह अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए। इसके अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, बीजीएल लॉन्चर, वायरलेस सेट, स्कैनर, नकदी, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था। प्रारंभिक पहचान में डीवीसीएम दिलीप बेड़जा (8 लाख), एसीएम माड़वी कोसा (5 लाख), एसीएम पालो पोड़ियम (5 लाख), एसीएम लक्खी मड़काम (5 लाख), पीएम जुगलो बंजाम (2 लाख) और पीएम राधा मेट्टा (2 लाख) के रूप में उनकी शिनाख्त हुई है। दिलीप बेड़जा के खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में 135 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि लगातार आसूचना आधारित अभियानों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में नक्सली प्रभाव तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने शेष बचे नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में 163 नक्सली मारे गए थे, जबकि 2026 में अब तक 8 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।
अभियान के दौरान दुर्गम जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन करते समय कोबरा 206 के प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा और एसटीएफ के प्रधान आरक्षक कृष्णा नेताम वन्य पशु हमले में घायल हो गए। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
