मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा, रचनात्मकता और रुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता को बढ़ाना, सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाना तथा विद्यालयीन ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ना रहा।यह जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता विकासखंड स्रोत केंद्र कार्यालय मुंगेली में आयोजित की गई, जिसमें मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया विकासखंड के चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 36 विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और विषयगत ज्ञान का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी अशोक कश्यप, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बावरे, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश साहू, एवं प्रदीप उपाध्याय विकासखण्ड स्रोत् समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय तथा लोरमी स्रोत समन्वयक डी.सी. डाहिरे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन रितेश पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया।इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का कुशल एवं प्रभावशाली संचालन अमिताभ शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को विभिन्न चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों से विज्ञान एवं गणित से संबंधित रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय क्षमता एवं विषय की गहरी समझ का परिचय देते हुए उत्तर प्रस्तुत किए।परिणाम इस प्रकार रहे—मिडिल स्कूल स्तर (गणित विषय)प्रथम स्थान — नमन कश्यप (कोतरी)द्वितीय स्थान — चैतन्य (कोदवाबानी)तृतीय स्थान — तोमेश्वरी साहू (भालापुर)मिडिल स्कूल स्तर (विज्ञान विषय)प्रथम स्थान — मीनाक्षी साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पूछेली)द्वितीय स्थान — भगवती निषाद (राज अमोरा)तृतीय स्थान — मानस भास्कर (ढबहा)हायर सेकेंडरी स्तर (गणित विषय)प्रथम स्थान — दीपचंद (बैगाकापा)द्वितीय स्थान — हरीश कुमार साहू (मनोहरपुर)तृतीय स्थान — हिमांशु टंडन (गोडखाम्ही)हायर सेकेंडरी स्तर (विज्ञान विषय)प्रथम स्थान — राहुल (नवागांव ची)द्वितीय स्थान — श्रीश उपाध्याय (सजेस दाउपारा)तृतीय स्थान — आरती साहू (बैगाकापा)कार्यक्रम के समापन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कर -कमलों से सभी चयनित एवं विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना विकसित करती हैं और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होती हैं।इस सफल आयोजन में दुर्गेश देवांगन, रविकांत पुरी गोस्वामी, उमेश साहू, जिला राम यादव, पवन कश्यप सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और नवाचार के संदेश के साथ किया गया।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.