
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही। जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में एक आरोपी से नगदी 6,670/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी,पेन जप्त। आरोपी खेलन साहू पिता हरिराम साहू उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड 18 बाजारपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 6,670/- रूपये एवं 07 नग सट्टा-पट्टी,पेन जप्त किया गया है।
