
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासन में बदलाव करते हुए तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को नई पदस्थापनाएं दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों और जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है।2009 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल को स्कूल शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें समग्र शिक्षा का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इसी बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण को रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिया गया है।वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा को बस्तर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। उनके नेतृत्व में जिले में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

