
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। दिनांक 23 जनवरी 2026 को बिलासपुर PCS कोचिंग सेंटर, मुंगेली में ज्ञान, विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना का पावन पर्व बसंत पंचमी बड़े ही श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण कोचिंग परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर नजर आया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ की गई। कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-एक कर दीप प्रज्वलित किया तथा श्रीफल अर्पित कर माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के दौरान विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती से अपने शैक्षणिक जीवन में सफलता, एकाग्रता, ज्ञानवृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के जीवन में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह दिन विद्या, कला और संस्कार को समर्पित होता है। माँ सरस्वती की आराधना से छात्रों में सकारात्मक सोच, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने, आत्मविश्वास बनाए रखने और अपने लक्ष्य की ओर निष्ठा से आगे बढ़ने का संदेश दिया।पूजन कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान कोचिंग सेंटर में अनुशासन, सामूहिक सहभागिता और आध्यात्मिक ऊर्जा का सुंदर संगम देखने को मिला।इस कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी एवं संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थीकरण सिंह राजपूत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों से भी जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की पूजा से विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है, जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक समर्पित होकर अध्ययन कर पाते हैं।कार्यक्रम का समापन माँ सरस्वती के जयकारों एवं सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
