
दुर्ग, कुणाल सिंह ठाकुर। दिनांक 25.01.2026 के थाना सुपेला से 0/2026 धारा 194 बीएनएसएस की मर्ग डायरी प्राप्त कर मृतक ऋषि निर्मलकर के शव पी.एम कराया शॉर्ट पी.एम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर आरोपियों के द्वारा होटल 36 इन इंदिरा मार्केट दुर्ग में ऋषि निर्मलकर के साथ पुराने पैसों की वसूली की बात को लेकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने से आई चोट के कारण ईलाज के दौरान मृतक की मृत्यु होना पाया गया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 48/2026 धारा 103, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम प्रशांत राव उम्र 26 साल निवासी ओम नगर उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) का होना बताया जो उक्त जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान ही आरोपी प्रशांत राव के मेमोरेंडम के आधार पर एक अन्य आरोपी लक्की का पता तलाश किया जा रहा था । मुखबीर के सूचना के आधार पर लक्की को घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम लक्की उर्फ किशन कुमार ध्रुवे उम्र 18 साल 04 माह निवासी जयंती नगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) का होना बताया जो उक्त जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य ओरोपियों का पतासाजी की जा रही है ।नाम आरोपीगणः-01. प्रशांत राव उम्र 26 साल निवासी ओम नगर उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
02. लक्की उर्फ किशन कुमार ध्रुवे उम्र 18 साल 04 माह निवासी जयंती नगर दुर्ग जिला दुर्ग
