रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के पुलिस लाइन से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायपुर पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन की स्थिति में पुलिस की टीम को इकट्ठा कर जांच की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस लाइन की बैरक के दूसरे माले से गिरकर हवलदार की मौत हुई है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक हवलदार विजय खलखो CAF की 2nd बटालियन की A कंपनी में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए हैं। मामला कोतवाली इलाके का है।
