रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी से सटे दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले अमलेश्वर में गुरुवार को दिन दहाड़े हुई सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो इस मामले में जल्द कोई बड़ा खुलासा हो सकता है। माना जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम लूट नहीं बल्कि हत्या के इरादे से दिया गया है। पुलिस को रायपुर से वो बाइक भी बरामद हो गई है जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने लूट में किया था, बाइक झारखंड पासिंग की है। पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि ये दोनों संदेही पिछले 5 दिन से झारखंड से आ कर आरंग मे रुके हुए थे। आरंग में ही मृतक सराफा कारोबारी का भी घर है, ऐसे में पुलिस को शक है कि हत्या के मामले में परिवार के किसी सदस्य की संलिप्ता भी सम्भव है। दुर्ग पुलिस आज हत्या व लूट के पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
जाने पूरा मामला :
अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आए। दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) उस समय दुकान में अकेले थे। युवकों ने उनसे कुछ गहने दिखाने को कहा। इसके बाद सुरेंद्र जेवर दिखाते रहे। इसी दौरान वे रैक से कुछ निकालने झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी के ऊपर 5 गोलियां दाग दी। इसके बाद काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर चलते बने। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।