नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका से आ रही खबरों में 7 फरवरी से पहले अडानी इंटरप्राइजेज को डाउ जोंस इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। क्रिसिल ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि शोध रिपोर्ट के मद्देनजर किसी भी तरह की प्रतिकूल नियामकीय या सरकारी कार्रवाई, कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े उभरते इश्यू पर नजर रखी जा सकती है। साथ ही, यह शेयरों की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण बैंकों या पूंजी बाजारों से समूह की संसाधन जुटाने की क्षमताओं में किसी भी गिरावट पर नजर रखेगी। जिसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में 5 से 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल र