गौरेला-पेंड्रा-मारवाही/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मारवाही से भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। जहां बाइक सवार 3 लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमे माँ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे और बहु की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बाइक में सवार तीनों गौरेला इलाके के ठेंगाडांड गाँव के रहने वाले हैं। जो बाइक में सवार होकर वापस अपने घर गिरारी गाँव लौट रहे थे। ये हादसा अमरपुर गाँव के पास हो गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।