नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों कुछ देश सड़क की लेफ्ट साइड पर ड्राइव करते हैं और कुछ राइट साइड पर ही ड्राइव क्यों करते हैं? आपको बता दें कि इसका जवाब हिस्ट्री, कल्चर और यहां तक कि थोड़ा सा साइंस से जुड़ा है। पुराने दिनों में जब लोग घोड़ों और गाड़ियों की सवारी करते थे तो सड़क के लेफ्ट साइड चलना आम बात थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि ज्यादातर लोग राइट हैंड से काम करते थे और जरूरत पड़ने पर उनके लिए हथियार से अपना बचाव करना आसान था। जब 19वीं शताब्दी में कार आई थीं तो लोगों ने सड़क के लेफ्ट साइड गाड़ी चलाना कंटीन्यू रखते थे। हालांकि, फास्ट और ज्यादा खतरनाक गैसोलीन से चलने वाली कारों के आने के साथ कई देशों ने सड़क के राइट साइड ड्राइविंग करना शुरू कर दिया।
कुछ देश लेफ्ट साइड पर ड्राइव करते हैं :
फास्ट और ज्यादा खतरनाक गैसोलीन से चलने वाली कारों के आने के बाद कई देशों ने सड़क के राइट साइड ड्राइविंग करना शुरू कर दिया था, ऐसे में ये स्विच स्पेशली उन देशों में था जो ब्रिटिश एंपायर का हिस्सा थे और इंडिपेंडेंस प्राप्त कर चुके थे। ऐसे में ब्रिटिश लोग खुद सड़क के लेफ्ट साइड ड्राइव करने लगे और आज तक भी लेफ्ट साइड ही ड्राइव कर रहे हैं। Ireland, Malta, और India ब्रिटिश एंपायर का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन फिर भी लेफ्ट साइड ड्राइव करते हैं। ये पुरानी ड्राइविंग की आदतों, स्विच करने की कॉस्ट, असुविधा और ड्राइवरों को फिर से ट्रेन्ड करने की दिक्कतों के कारण है।
कुछ देशों ने राइट साइड ड्राइविंग क्यों शुरू की?
कुछ देशों के राइट साइड ड्राइविंग शुरू करने के पीछे कई कारण हैं जैसे कि फ्रांसीसी क्रांति जैसी ऐतिहासिक घटनाएं हैं। ऐसे में क्रांतिकारी आइडल्स के साथ फ्रांस ने 1792 में राइट साइड ड्राइविंग शुरू की थी। स्वीडन में, 1967 में राइट साइड ड्राइविंग करने के लिए स्विच को उन देशों से आयात की गई कारों के बढ़ते आंकड़ों की वजह से किया गया था जो सड़क के राइट साइड चलते थे। इसके अलावा जिन्हें बेहतर सड़क सेफ्टी की जरूरत थी। बाकी देशों में ये स्विच कोलोनियल पावर्स, ट्रेड और सैन्य गठबंधन से प्रभावित था।