बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले में सोमवार (03-04-23) को खाद्य विभाग द्वारा होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान 4 होटल व्यवसाइयों पर कार्रवाई करते हुए सभी जगहों से एक-एक नग, कुल 4 घरेलु गैस जब्त कर उनके विरूद्ध द्रविकृत पेट्रोलियम (प्रदाय व वितरण विनिमय) आदेश 2000 के कंडिकाओं के तहत कार्रवाई की गई।
गुप्त सूत्रों से पता चला कि न्यू बस स्टैण्ड स्थित जिन 2 होटलों पर कार्रवाई हुई है उनके आस-पास कई और होटलें भी मौजूद हैं जहां घरेलु गैस (लाल) सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन उन जगहों पर शायद खाद्य इंस्पेक्टरों की नज़र नहीं पड़ी या वे न्योछावर के दबाव में वहां कार्रवाई नहीं कर पाए। इसके अलावा सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिले के गैस डीलर्स पर दबाव बनाने और संबंध मेंटेनेंस के लिए इस तरीके की छुटपुट कार्यवाही की गई है। मुख्य जगहों को छोड़कर गिने चुने जगहों पर कार्रवाई कर खाद्य विभाग द्वारा खूब वाहवाही बटोरी जा रही है, अब देखना यह है कि यह कार्रवाई का सिलसिला यहीं थम जाएगा या फिर खाद्य विभाग कार्रवाई कर जिले में सुगम व्यवस्था बनाने में सफल होती है।
जिला खाद्य अधिकारी ने कहा…..
जिला खाद्य अधिकारी से इस मामले पर द मीडिया पॉइंट टीम ने चर्चा की। इस दौरान उनसे कार्रवाई पर सवाल का उन्होंने जवाब दिया है। जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर ने हमे बताया कि सोमवार को हुई कार्यवाही के बाद अब जिले के दूसरे ब्लाकों में भी कार्रवाई की जाएगी। जिन जगहों को ध्यान नहीं दिया गया था वहां भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
