बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आईपीएस डॉ. जितेंद्र कुमार यादव का अर्जुंदा व्यापारी संघ ने मुलाकात की और उनका सम्मान कर आभार प्रकट किया। इस दौरान अर्जुंदा व्यापारी संघ ने एसपी श्री यादव से मुलाकात कर गौमाता के साथ राधा-कृष्ण भगवान की मूर्ति प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट की व फूलों का गुलदस्ता से पुलिस अधीक्षक महोदय व उनकी टीम का सम्मान किया, साथ ही मिठाई खिलाकर अपनी व जनता की खुशी को प्रस्तुत किया।

बता दें, पिछले दिनों अर्जुंदा के बाफना ज्वेलर्स में हुई चोरी के बाद बालोद जिला पुलिस अधीक्षक और जिला पुलिस की सक्रियता से चोरी हुए 95 लाख के सोने चांदी के आभूषण व नकदी राशि में 85% बरामदगी के बाद 12 आरोपी इस घटना में पकड़ाया गया था। इस मामले को क्राइम ब्रांच व सायबर पुलिस की पूरी टीम ने तेजी के साथ इस केस को सुलझाने में दिन रात एक कर दिया और 7 दिन से पहले सफलता का परिणाम सामने लाया। इससे जनता खुश व अपराधी पस्त है।