धमतरी/रायपुर। गुलशन कुमार। प्रदेश के धमतरी जिले के चारभाठा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। दरअसल, ये ग्रामीण गांव में चल रहे रेत खदान को बंद करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत खादान संचालक ग्रामीणों के साथ न सिर्फ गुंडागर्दी करते हैं बल्कि मारपीट भी करते हैं। मंगलवार को विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है।

दरअसल, मंगलवार को भारी संख्या में चारभाठा के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों को पुलिस ने रोक लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में रेत खदान बंद किया जाए। नहीं तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
गांव के सरपंच धरम चंद साहू ने बताया कि, “हमारे रेत खदान चारभाठा गांव का वार्षिक अध्ययन रिपोर्ट 2020 2021 एवं 2022 ग्राम पंचायत को नहीं सौंपा गया है। रेत खदान संचालक की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक भी पेड़ नहीं लगाए गए हैं। रेत खदान संचालक क्षमता से अधिक रेत की निकासी करते हैं। इसकी सूचना खनिज शाखा धमतरी में देने के बाद भी जांच रिपोर्ट की कॉपी ग्राम पंचायत को नहीं सौपी गई है। रेत खदान संचालक हमेशा ग्रामवासियों को डराते धमकाते रहते हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हम चुनाव बहिष्कार करेंगे।”