बस्तर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों में से बस्तर विधानसभा की सीट इस बार बेहद अहम मानी जा रही है। दरअसल इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी लखेश्वर बघेल बीते दो बार के विधायक रहे हैं। इसके साथ ही पिछले कार्यकाल में उन्हें बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

जगदलपुर विधानसभा सीट के बाद बस्तर विधानसभा की सीट भी हाईप्रोफाइल मानी जा रही है। बस्तर विधानसभा में दोनों दलों की कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने जहां विधायक के गांव-गांव के दौरे के साथ ही किए गए कार्यों को बताते हुए उनके पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों ने बस्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी काम नहीं होने का दावा कर रहे हैं। इन हालातों में दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने दावे करते हुए ग्रामीण जनता के पास पहुंच रहे हैं।

मालूम हो कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक नगर पंचायत शामिल है, जिसमें बस्तर नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस की नगर सरकार है। ऐसे में नगरीय क्षेत्र में जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिख रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण नजर आ रहा है, वहीं कुछ हिस्सों में लोग भाजपा के साथ जाने की बात कह रहे हैं।

हालांकि मतदाताओं ने पूरी तरह से चुप्पी साधे हुई है और किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में कुछ भी नहीं कहना चाह रहे हैं। यही हालात आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए घातक भी साबित हो सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में जिस तरह से मतदाताओं में खामोशी देखने को मिल रही थी, वही हाल इस चुनाव में भी नजर आ रहा है।

मतदाताओं की चुप्पी के कारण ही प्रदेश में तख्ता पलट हुआ और भाजपा की सरकार को हटाकर मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार को चुना था। इधर चूंकि राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप का भी रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कभी हार का सामना नहीं किया। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के सभी चुनावों में मनीराम ने जीत हासिल की है। ऐसे में इस परंपरा को कायम रखते हुए मनीराम ने जीत का दावा किया है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और भाजपा के मनीराम कश्यप आमने-सामने हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी से जगमोहन बघेल, बहुजन समाज पार्टी से रामधर बघेल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी से सोनसाय कश्यप, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से फूलकुंवर बघेल, हमर राज पार्टी से लखेश्वर कश्यप और सर्व आदि दल से शिवराम नाग ने भी विधायक बनने अपनी ताल ठोंकी है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.