रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 26 अक्टूबर को 11 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 26 अक्टूबर को 11 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
अजीत जोगी की पत्नी और मौजूदा विधायक रेणु जोगी को कोटा सीट से तथा उनकी बहू ऋचा जोगी को अकलतरा सीट से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी तथा अपने पति की पार्टी में शामिल हो गईं थीं।
छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस ने पिछला चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था। इस गठबंधन ने 7 सीट जीती थीं। जोगी कांग्रेस इस बार राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। एक साक्षात्कार में अमित जोगी ने कहा था कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) से संपर्क कर रही है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है।