बिलासपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। प्रत्याशियों ने मुहूर्त के अनुसार नामांकन का पहला सेट जमा कर दिया है। कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने और चुनावी माहौल बनाने के लिए सभी 6 उम्मीदवार 30 अक्टूबर को सामूहिक रूप से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन रैली कांग्रेस भवन से निकलेगी और नेहरू चौक तक जाएगी। यहां से उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टोरेट जाएंगे और नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए सीएम भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे। यहां से सीएम का काफिला ग्रीनपार्क मैदान के लिए कूच करेगा। ग्रीनपार्क मैदान में जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को मुख्यमंत्री बघेल संबोधित करेंगे।