मुंगेली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले से लगे मुंगेली जिले में बहन से छेड़छाड़ करने पर उसके भाई ने एक युवक की हत्या कर दी। बहन से छेड़खानी की घटना से परेशान होकर भाई ने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र के गोंडखाम्ही इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को खाम्ही शराब भट्टी के पास पोखन यादव 36 वर्ष की खून से लथपथ लाश मिली थी। सर पर गंभीर चोट के निशान थे, वारदात के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक पोखन यादव शादीशुदा था और 2 बच्चों का पिता था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसके बाद मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि मोहल्ले के राजू साहू और उसका भाई बिलू साहू ने पोखन यादव को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर पतासाजी में जूट गई।
आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजू साहू, बिलू साहू और दुर्गेश साहू ने धारदार हथियार से आरोपी का गला रेतना स्वीकार किया। आरोपियों ने मर्डर की पीछे की वजह भी बताई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी शादीशुदा बहन से मृतक पोखन यादव आए दिन छेड़छाड़ करता था। इस बात को लेकर पहले भी मृतक से काफी बहस हो चुकी थी, बावजूद इसके मृतक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पोखन यादव की हत्या कर दी।