छत्तीसगढ़। दिनांक 12/05/2024 को सचिव राजेश सिंह राणा IAS, पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर में संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का औचक निरीक्षण व अवलोकन किया गया।

श्री राणा द्वारा इस कार्य को काफी सराहना करते हुए, इस कार्य को सतत क्रियान्वयन हेतु स्वच्छाग्राही दीदियों को प्रोत्साहित किया गया। घरों से निकलने वाले गीला कचरे को नाडेप/वर्मी टांका के माध्यम से खाद बनाए जाने हेतु भी निर्देश प्राप्त हुए। साथ ही सत प्रतिशत घरों/दुकानों/होटलों से ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव के अनुक्रम में न्यूनतम यूजर्स चार्ज लेने तथा स्वच्छता दीदियों को शासन के और महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिए जाने सह समनव्य हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में यहां की स्वच्छता दीदियां कचरा विक्रय और यूजर्स चार्ज मिलाकर माह में 25-30 हजार रुपए तक का लाभ अर्जित कर रहीं हैं। आगामी माह में इनके इनकम को बढ़ाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सह प्रायाश किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रजपुरीकला विकासखंड लखनपुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्मित सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का अवलोकन एवम निरीक्षण किया गया व इसके सतत संचालन, रख – रखाव हेतु निर्देश प्राप्त हुवा।

ग्राम पंचायत मेन्द्राकला में आवास हितग्राही शंकर, हरिराम एवम श्रीमती मधु के निर्मित एवम निर्माणाधिन आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कवंर, एपीओ-डाक्टर प्रशांत शर्मा, डीएमएम बिहान – नीरज नामदेव, जिला समन्वयक एसबीएमजी- रोशन गुप्ता, जिला समन्वयक आवास – शसांक सिंह, संबंधित सीईओ जनपद तथा खंड स्तरीय अमला उपस्थित रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.