धमतरी-कुरुद। गुलशन कुमार। कुरुद में पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन हो चूका है। यहां 16 मई से लेकर 22 मई तक शिव महापुराण कि कथा का आयोजन किया गया है।

प्रदीप मिश्रा के आगमन पर कुरुद में हर्षोल्लास का माहौल, 22 मई तक चलेगा शिवपुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रथम आगमन होने पर कुरुदवासियों ने इसे हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया।

आपको बता दें, 16 मई से 22 मई तक शिवपुराण कथा का अयोजन होने जा रहा है, जिसमे कुरूद वासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैँ। इस आयोजन में “जय हनुमान सेवा समिति” भी सेवा भाव में कही कसर नहीं छोड़ रही है।