नई दिल्ली/रायपुर। CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को पहली बार 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता मिली और उन्हें उनके सिटीजनशिप सर्टिफिकेट सौंप दिए गए। लिहाजा अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
भारत में कई साल से रह रहे शरणार्थियों के हाथ में बुधवार को जब नागरिकता का प्रमाणपत्र आया तो उनका चेहरा खिल उठा। भारत की नागरिकता को वे एक ‘नया जन्म’ मान रहे हैं और भारत सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।
