छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सक्ति जिले के रहने वाले किर्तन सिंह मरावी ने थाने में इसे लेकर शिकायत की थी.
पीड़ित ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि ब्लॉक चैन डी सेन्ट्रलाईज (युबीसी इंटरनेशनल) के नाम से नेटवर्क बनाकर आरोपी जय कुमार वैष्णव ने बैंक और फोन पे के माध्यम से उसका लगभग 1.45000 रुपये और लगभग 1,00000 जमा करवा लिया. आरोपी ने रकम 3 गुना करने का वादा किया था.
पीड़िता का कहना है कि ठग जय ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा दिया था.आरोपी ने कई लोगों से भी धोखाधड़ी कर पैसे जमा करवाया था. आरोपी ने एक साल बाद भी कोई पैसे वापस नहीं किया. इसके बाद महसूस हुआ कि आरोपी जय कुमार ने ठगी की है. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार :
जांच के दौरान पुलिसकी टीम बलरामपुर जिले के पीपरपारा पहुंची. इस दौरान आरोपी ने पुलिस की टीम को देख लिया. आरोपी जय पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह लोगों को झांसा देकर ठगी करता है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना इस्तेमाल किया गया एक रेडमी कंपनी का मोबाइल और धोखाधड़ी की रकम में से 65,000 रुपये जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.