भाटापारा / बलौदाबाजार। कुणाल सिंह ठाकुर। राजेश सिंह राणा, सचिव छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एंड ग्रामीण विकास विभाग, द्वारा दिनाक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत गिर्रा, जनपत पंचायत पलारी जिला बलोदाबाजार भाटापारा में महात्मा गांधी आधोगिक पार्क रीपा का निरीक्षण किया गया l

निरीक्षण में निम्नलिखित उपस्थित रहे :
1. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
2. कार्यकम अधिकारी मनरेगा
3. समूह समिति के सदस्य गण और अन्य जनप्रतिनिधि

आपको बता देन, उक्त निरीक्षण में पेवर ब्लाक कार्य, बोर खनन, वर्किंग शेड निर्माण कार्य, पेपर पलेट निर्माण के लिए शेड निर्माण कार्य, चैन लिक्स बौंद्रीवाल, गार्ड रूम, मिनरल वाटर शेड निर्माण कार्य, ऑफिस रूम निर्माण कार्य, आरसीसी नाली निर्माण कार्य के कार्यों का ओचक निरीक्षण किया गया।

निरिक्षण में पाया गया कि सभी विगत कुछ माह से मशीनें बंद और खराब होकर रखा हुआ है, इससे बनने वाली सामग्री का मांग के आधार पर विक्रय किया जाता है।