धमतरी। गुलशन कुमार। झिरिया धोबी समाज कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। झिरिया धोबी समाज धमतरी राज कार्यकारणी की बैठक कोष्टा पारा धमतरी स्थित सामाजिक भवन में आहूत की गई।

बैठक की शुरुआत समाज के आराध्य संत गाडगे महराज व भगवान शंकर की पूजा अर्चना व आरती से प्रारंभ हुई। बैठक के दौरान विभिन्न प्रकरणों का निपटारा हुआ, साथ ही समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिये विभिन्न सुझावों से पदाधिकारीओ ने अपनी बात रखी।जिसे आगामी महासभा कार्यकारणी जो संत गाडगे जी की पुण्यतिथि पर होना है वही से मूर्त रूप देने परचर्चा हुई।