
कोरबा, कुणाल सिंह ठाकुर। कोरबा जिले के चचिया धान खरीदी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक दंतैल हाथी वहां पहुंच गया। हाथी को देखते ही केंद्र में मौजूद कर्मचारी और किसान भयभीत हो गए। हाथी के आक्रामक हो जाने की आशंका के चलते किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था, हालांकि सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी के पहुंचते ही धान खरीदी केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए कर्मचारी और किसान इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए धान को सुरक्षित करने के प्रयास में हाथी को भगाने की कोशिश भी की। हाथी कभी धान के ढेर की ओर बढ़ता तो कभी पूरे परिसर में घूमता रहा, जिससे तनाव और बढ़ गया।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों का आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड या अकेला दंतैल हाथी धान खरीदी केंद्र और आसपास के गांवों तक पहुंच चुका है। अक्सर हाथी केंद्र में रखे धान को नुकसान पहुंचाकर जंगल की ओर लौट जाते हैं, जिससे किसानों और कर्मचारियों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है।हाथी की मौजूदगी की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई। कई ग्रामीण रातभर जागकर रतजगा करने को मजबूर हो गए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मामले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद टीम ने हाथी को मंडी क्षेत्र से बाहर निकालकर सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ दिया।वन विभाग का कहना है कि यह दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है, जिसके कारण वह बार-बार आबादी वाले इलाकों की ओर आ रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथी दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
