शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. हर दिन फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है, जिससे मेकर्स मालामाल हो रहे हैं.
सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और कमाल की बात है कि वीकडेज पर भी ये अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. चलिए आपको बताते हैं कि 8वें दिन ‘मुंज्या’ ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.’मुंज्या’ का लोग सिनेमाघरों में जबरदस्त लुत्फ उठा रहे हैं. इसमें हॉरर के साथ हल्की-फुलकी कॉमेडी का भी तड़का लगाया है. खास बात ये है कि इसकी कहानी ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. मूवी का 4 करोड़ से खाता खुला था और एक हफ्ते में फिल्म 35.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अब इसके 8वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं.
कहानी ने जीता ऑडियंस का दिल :
इस फिल्म की कहानी मुंजा नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ी उम्र की लड़की मुन्नी से प्यार कर बैठता है और अब उससे शादी रचाना चाहता है. वह मुन्नी को पाने के लिए काले जादू करता है, लेकिन इस बीच उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद मुंजा की उसकी आत्मा एक ब्रह्मराक्षस का रूप धारण कर लेती है और इंसानो की दुनिया में दोबारा आने के बाद अपनी मुन्नी की तलाश शुरू कर देता है.बता दें कि अभय वर्मा और शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन आदित्य सरपोतदर ने किया है. इसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने लीड रोल निभाया है. इसके आलावा मोना सिंह और सत्यराज जैसे सितारे मूवी में अहम किरदारों में हैं. ‘मुंज्या’ 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.