रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। हर वर्ष की तरह साल भी शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) सावन के पावन महीने में त्रिशूल यात्रा निकालने जा रही है। साथ ही साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी ज़ोर दे रही है। इस संदर्भ में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता की गई।

पत्रकार वार्ता में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) की तरफ से पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) द्वारा बड़ी धूमधाम से त्रिशूल यात्रा 5 अगस्त को निकाली जाएगी। यह त्रिशूल यात्रा राजधानी रायपुर के लाखेनगर चौक से महादेवघाट (हटकेश्वरनाथ) तक चलेगी। इसके उपरांत त्रिशूल को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश के शिवसैनिक और आम जनता बड़ी जोर शोर से त्रिशूल यात्रा की तैयारी कर रही है।
उन्होंने आगे नगरीय निकाय चुनाव के बारे में भी अपनी राय स्पष्ट की। पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पूरी तरह से तैयार है और चुनाव में अपनी बहुमत दर्ज कराने को बेताब भी है।