रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बस्तर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तेज बारिश के बाद वनांचल क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ ही घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश शुरू होने वाली है।
मौसम विभाग की मानें तो आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सहित सरगुजा बिलासपुर संभाग में अगले कुछ ही घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, और कांकेर में सहित बस्तर संभा के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी तेज बारिश की संभावना है।