रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सावन के शुभ सोमवार के दिन शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) ने बाजे-गाजे के साथ बड़ी धूमधाम से त्रिशूल यात्रा निकाली।

शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) की त्रिशूल यात्रा लाखेनगर चौक रायपुर से महादेवघाट हटकेश्वरनाथ मंदिर तक निकाली गई, जिसमे सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित और उत्साह के साथ त्रिशूल यात्रा में सम्मिलित हुए। त्रिशूल यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद मल्होत्रा भी शामिल हुए और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

आपको बता दें, शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) ने चुनावी बिगुल भी फूंक दिया है जिसमे वे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साबित करने को तैयार भी है।
