रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर शहर जिला कांग्रेस ने अपना विस्तार करते हुए रायपुर जिले के कर्मठ और मिलनसार युवा नेता वैभव पाण्डेय को जिला उपाध्यक्ष बनाया है।

बता दें, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के आदेशानुसार वैभव पाण्डेय को रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वैभव पाण्डेय की नियुक्ति के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि वे आशा करते है की वैभव संगठन के प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुवे पार्टी व संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। वैभव पाण्डेय कि उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ सहित यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

वैभव पाण्डेय के जिला उपाध्यक्ष बनते ही युवाओं और समर्थकों में खासा उत्साह है और उन्हें लगातार बधाई एवं शुभकामनायें मिल रही है।