रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मानसूनी तंत्र के चलते छत्तीसगढ़ के सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से मौसमी तंत्र के तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है, इसके बाद गुरुवार से बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी।
प्रदेश में अभी तक की स्थिति में सामान्य से 11 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।