रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमेन पी दयानंद के निर्देश पर बिजली उपकेन्द्र निर्माण में लापरवाही बरतने पर 2 ठेकेदारों को अगले तीन सालों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है।
मंगलवार को पॉवर कंपनी के मुख्यालय में बिजली अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी।
इस बैठक में रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर.डी.एस.एस.), प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम. जनमन) तथा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना की समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में 33/11 के.वी. उपकेंद्रों तथा लाइनों के निर्माण के कार्य में देरी पर चेयरमेन ने नाराजगी जाहीर की।
चेयरमेन के निर्देश के बाद 2 संस्थाओं को तीन वर्षों की लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया। एक संस्था के निवेदन पर उसे कार्य पूर्ण करने के लिए 3 माह का समय दिया गया यदि इस समयावधि में उन्होंने कार्य पूरा नहीं किया तो उन्हें भी ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा 32 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।