कोंकण। कुणाल सिंह ठाकुर। स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी स्टैंडअप के दौरान महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वालों के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया उससे विवाद बढ़ गया है. पहले शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान ने कहा कि अगर मुन्नवर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह ‘पाकिस्तान प्रेमी’ मुनव्वर जहां भी दिखे रौंद दिया जाएगा. इतना ही नहीं समाधान ने यहां तक कह दिया कि मुन्नवर को पीटने वाले को एक लाख का इनाम देंगे.
वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने भी मुन्नवर फारूकी को माफी मांगने कहा है. मनसे ने धमकी दी कि अगर माफी नहीं मांगी तो सबक सिखा देंगे.
अब बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुन्नवर फारूकी पर कहा, “यह हरा सांप बहुत बोलने लगा है. हमारे पास कोंकणी व्यक्ति का मजाक उड़ाने वाले के घर का पता है. उसे जल्द सबक सिखाएंगे.”
मुन्नवर फारूकी मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. इसी साल बिग बॉस के 17वें सीजन के वे विजेता रहे. इससे पहले साल 2022 में ‘लॉक अप’ नाम के रिएलिटी शो वो जीते थे. इस शो को अभिनेत्री कंगना रनौत ने होस्ट किया था.साल 2021 में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जेल गए थे. पुलिस ने 1 जनवरी 2021 को फारूकी को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुनव्वर को एक महीने से ज्यादा समय तक इंदौर की जेल में बिताना पड़ा था.हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन फारूकी ने अपनी पत्नी महजबीन कोटवाला का बर्थडे मनाया है. जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इन तस्वीरों में मुनव्वर सिर्फ अपनी पत्नी ही नहीं दोनों बच्चो के साथ भी पोज देते दिख रहे हैं. हाल ही में मुन्नवर फारूकी की बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में गेस्ट के तौर पर देखा गया था.