रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में जमीन कारोबारी केसरवानी परिवार के घर डकैती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के आपसी विवाद पर तांत्रिक ने कहानी रची थी. तांत्रिक ने पत्नी को ये कहते हुए डराया कि उसका पति अनुष्ठान करके उसकी और उसके बच्चों को मारना चाहता है.
तांत्रिक विजय पांडेय ने पत्नी को समझाया कि वो भी अनुष्ठान कराकर मौत के खतरे को खत्म कर सकती है, जिसके लिये अनुष्ठान कराना होगा. इस कार्य में 18 लाख रुपये खर्च होंगे.तांत्रिक विजय ने पत्नी से पति के घर में रखे पैसे लेकर कहा कि पति को बोल देना घर में डकैती हो गई है.
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पत्नी ने पूरा राज खोल दिया.पुलिस ने तांत्रिक विजय पांडेय को गिरफ्तार कर 14 लाख नगद समेत जेवर जब्त कर लिये हैं. पुलिस ने अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.मामला गुड़ियारी थाना क्षेत्र का है.