रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के CM विष्णुदेव साय के आवास पर स्वच्छता दीदियां, दिव्यांग बच्चे और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों पहुंची…
https://www.instagram.com/reel/C-4R9IgPmwo/?igsh=cW1kOXFwMWwxY2gy
उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनके खुशहाल जीवन कामना की… पुलिस विभाग में पदस्थ ट्रांसजेंडर समुदाय के कॉन्सटेबल ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनके सुखद जीवन की कामना की….मुख्यमंत्री ने सभी बहनों और बच्चियों को उपहार भेंट किए और उनके सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई…. एवरेस्ट के बेसकैंप तक चढ़ाई करने वाली कुमारी चंचल सोनी ने कहा कि बहनों के प्रति मुख्यमंत्री का अपनत्व और स्नेह देखकर सुखद अनुभूति हुई…. महतारी वंदन योजना के हितग्राही ने बताया कि CM साय की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है… महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए मिलने वाली राशि और आयुष्मान कार्ड से बहुत मदद मिल जाती है…..