रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सावन ने बारिश का कोटा फुल कर दिया है। अब भादो भी पर्याप्त बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने व सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ हो सकता है। अगले तीन से चार दिनों तक वर्षा की गतिविधि बनी रहेगी है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।