बालोद। जाहिद अहमद खान। छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद फिरोज का बालोद जिले में पहला दौरा बुधवार (24 अगस्त 2022) से प्रारंभ होगा। वे सुबह 9 बजे भिलाई से रवाना होकर 10.30 बजे गुडंदेही रेस्टहाउस में जमात के साथ बैठक लेंगे, फिर वे धमतरी मार्ग से सनौद, गरुर होते हुए तर्री भरदा 12 बजे पहुंचेंगे और वहां जमात के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे 1.00 बजे रवाना होकर बालोद 1.45 बजे उस से पहले बालोद मुक्तिधम से लगे मुस्लिम कब्रस्तान का निरीक्षण करेंगे फिर ईदगाह कॉम्प्लेक्स निरीक्षण कर वहां से सर्किट हाउस मे अल्प विश्रम करेंगे। फिर वहां से वे रवाना जमा मस्जिद के आस-पास वक़्फ़ सम्पति का निरीक्षण करेंगे फिर जमात की बैठक लेने के बाद भोजन करेंगे। वहां से 3.45 बजे रवाना होकर 5.00 बजे डौंडी पहुंचेंगे, मदरसा मे जमात की बैठक लेंगे, वहां से 6.30 दल्ली पहुंचेंगे और जामा मस्जिद में नमाज अदा करेंगे, फिर जमात की बैठक लेंगे, वहां से 7.00 बजे कुसुम कसा जमात की बैठक लेने के बाद वे 8.00 डौंडी लोहारा पहुंच कर जमात की बैठक लेकर भिलाई रवाना हो जाएंगे।