रायपुर/दुर्ग। निखिल कपूर। जिले में लगातार चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी, जिसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरापियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी के लिए निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) कौशलेन्द्र पटेल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू. और थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाए गए थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्रों से पता चला कि स्वीपर मोहल्ला खुर्सीपार निवासी के शांताराव अपने पास मोबाईल रखा है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी के शांतराव को शारदा काम्प्लेक्स के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा लेकिन सतत् पूछताछ करने पर आज से 1 माह पूर्व जोन 1 खुर्सीपार के एक सूने मकान से ताला तोड़कर 1 नग मोबाईल, चांदी निर्मित भगवान गणेश जी की मूर्ति और नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 1 नग मोबाईल फोन, चांदी निर्मित गणेश जी की मूर्ति और 1 जोड़ी डम्बल बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से प्र. आर. जशपाल सिंह और एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी. प्रकाश, राकेश चौधरी, एवन बंछोर और विक्रांत यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।