रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के टाटीबंध से जयस्थंभ तक जाने का मार्ग करीब 4 घंटे तक पूर्ण रूप से प्रभावित रहा, जिससे लंबे जाम की स्थिति निर्मित हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6 बजे AIIMS अस्पताल के आगे टाटीबंध चौक के पास 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से लोगो को आने-जाने में परेशानी होती रही। किनारे में छोटे से रास्ते से लोग आना जाना कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटीबंध चौक स्थित हनुमान मंदिर में ये पेड़ 100 साल पुराना है। जो बीते कुछ दिनों तिरछा होकर एक तरफा झुक गया था। मौसम और तेज हवाओं के कारण ये अचानक गिर पड़ा। राहत की बात ये है कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद ब्रिगेड, SDRF और नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची, तब पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया बताया जा रहा है पीपल का यह पेड़ 100 साल पुराना है।