रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के राजधानी रायपुर में भव्य सैन्य समारोह के लिए भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी आज रायपुर पहुंचे हुए हैं. दरअसल आज रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से के साइंस कॉलेज मैदान तक भव्य रैली निकाली गई है. इस कड़ी में भव्य सैन्य समारोह के लिए भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी आज राजधानी आए हुए हैं. जहां पर कलेक्टर ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ज़ोरा के मुख्य गेट पर उनका स्वागत किया है.
यहां पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के अलावा रायपुर एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जिला प्रशासन ज़िला व पुलिस के अधिकारी यहां पर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान जबलपुर और झांसी की बैंड सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे. जानकारी के मुताबिक इस रैली के रूप में टैंक एवं सैन्य उपकरणों को तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ, आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान तक लाया जायेगा. जहां पर रायपुर पुलिस बैंड भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगें.