राजनांदगाव। कुणाल सिंह ठाकुर। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिल्हारी में शासकीय स्कूल में एक शिक्षिका का कुत्ते के प्रति प्रेम स्कूल स्टाफ और बच्चों के लिए मुसीबत बन गया है….स्कूल स्टाफ का आरोप है कि बार बार आग्रह करने के बाद भी शिक्षिका कुत्ते को खाना खिलाती है… जिसकी वजह से कुत्ता स्कूल भर में घूम-घूमकर गन्दगी फैलाता है…..जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है…..शिक्षिका और स्कूल स्टाफ के बीच कुत्ते को लेकर विवाद का मामला अब एनिमल एक्टिविस्ट मेनका गांधी तक पहुंच गया है।
बता दें कि ग्राम बिल्हारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका स्कूल टाइम में एक कुत्ते को लगभग 7 साल से खाना खिला रही हैं… जिसके कारण कुत्ता स्कूल के अंदर भी उनका साथ नहीं छोड़ता है..और जब स्टाफ ने कुत्ते को स्कूल से बाहर रखने की बात कही तो शिक्षिका ने एनिमल एक्टिविस्ट से शिकायत कर दी।
स्कूल स्टाफ का आरोप है कि एनिमल एक्टिविस्ट मेनका गांधी की ओर से कॉल कर नौकरी से निकलवाने और पुलिस केस की धमकी की जा रही है..बरहाल देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है…