रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आधी रात को लग्जरी गाड़ियों में गांजा तस्करी करने वाले एक हाई-प्रोफाइल तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है.
मंदिर हसौद थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के कारोबार से जुड़े तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें तस्करों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी गई। गिरफ्तार तस्कर का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर पुलिस से बचने के लिए रात में इन लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन खुफिया जानकारी के कारण पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल रही। इस मामले में आगे की जांच जारी है और तस्करों के अन्य गिरोहों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है और मामले की जांच के लिए जगह-जगह छापेमारी की जाएगी.